वेज सोया कबाब रेसिपी हिंदी में |Veg Soya Kebab Recipe In Hindi
वेज सोया कबाब – Veg Soya Kebab Recipe
|
soya chunks kabab |
स्नैक्स में एक साथ टेस्ट और हेल्थ का कॉम्बिनेशन बहुत कम मिलता है. सोयाबीन कबाब एक ऐसी रेसिपी है जिसमें आपको स्वाद के साथ-साथ सेहत का भी ऑप्शन मिलेगा
कबाब मूलतः वो रेसिपी होती
है जो आंच पर
सीधे ही या फिर
ग्रिल करके भून कर बनाई जाती
है और आम तौर
पर यह स्नैक्स के
रूप में खायी जाती है. कबाब की कुछ रेसिपीज
में इसे कम तेल में
तला भी जाता है,
जैसे सुप्रसिद्ध भारतीय शामी कबाब.
ऐसा देखने में आता है कि लोग
अक्सर कबाब को एक मांसाहारी
व्यंजन समझते हैं, जबकि इसकी शाकाहारी और मांसाहारी दोनों
ही प्रकार की रेसिपीज होती
हैं, और दोनों ही
प्रचलित हैं.
मैं यहाँ एक बहुत ही
स्वादिष्ट और पौष्टिक शाकाहारी
सोया कबाब की रेसिपी आपके
साथ साझा कर रहा हूँ.
यह एक प्रकार से
शामी कबाब का ही शाकाहारी
रूप है और इसलिए
इसे बनाने की विधि भी
शामी कबाब से बहुत मिलती-जुलती है.
यकीन मानिए, एक बार इसे
खाने के बाद आप
इसके दीवाने हो जायेंगे.
एक नज़र
- रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
- कितने लोगों के लिए : 2 - 4
- समय : 15 से 30 मिनट
- मील टाइप : वेज
-
आवश्यक सामग्री
- 2 कप
सोयाबीन की बड़ी
-
एक उबला आलू
-
2 प्याज बारीक कटे हुए
-
2 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
-
कद्दूकस किया हुआ अदरक एक चम्मच
-
बारीक कटी हरी धनिया पत्तियां
-
एक चम्मच धनिया पाउडर
-
एक चम्मच भुना जीरा पाउडर
-
स्वादानुसार लाल मिर्च पाउडर
-
एक चम्मच चाट मसाला
-
आधा चम्मच अमचूर पाउडर
-
एक चम्मच गरम मसाला पाउडर
-
स्वादानुसार नमक
-
तेल
विधि
- - सोयाबीन
की बड़ी 20 मिनट के लिए गरम
पानी में भिगोएं.
-
- अब मिक्सी में सोयाबीन बड़ी, प्याज, हरी मिर्च, धनिया, लाल मिर्च, जीरा पाउडर, अदरक, चाट मसाला, अमचूर और नमक डालकर
पीस लें.
-
- इस मिक्सचर को बर्तन में
निकाल लें. फिर इसमें गरम मसाला, धनिया पत्ती, और
आलू मैश करके कबाब के लिए मिक्सचर
तैयार कर लें.
-
- अब हाथ में थोड़ा मिक्सचर लें, इसे गोल करके हथेली से दबाकर लोई
का शेप देकर प्लेट में रख दें. इसी
तरह पूरे मिश्रण से कबाब तैयार
कर लें.
-
- गैस पर नॉन स्टिक
तवा गर्म करें. तवे पर तेल डालकर
इस पर कबाब रख
कर सेकें. मध्यम आंच पर ब्राउन होने
तक कबाब सेकें. कबाब को पलटकर दूसरी
तरफ से भी सेकें
और प्लेट में निकाल लें.
-
- इसी तरह सभी कबाब सेक कर प्लेट में
निकाल लें. लीजिए तैयार हैं गर्मागर्म सोयाबीन कबाब. इन्हें सॉस या चटनी के
साथ स्नैक्स में एंजॉय करें.
Recipe
Notes
- ध्यान रखिये कि कबाब के लिए पेस्ट इतना गाढा होना चाहिए कि इसकी टिकिया बन सके. इसके लिए यह महत्वपूर्ण
है कि पहले ग्रुप की सामग्री जब आप पीसें तो उसमे ज्यादा पानी ना डालें.
- यदि सभी सावधानी के बाद भी कबाब का पेस्ट थोडा ढीला हो जाए तो उसमें आप थोडा सा बेसन मिला सकते हैं.
-
1 Comments
Tasty crunchy recipe
ReplyDelete